PUBLIC CURFEW: नयागांव पूर्णतः बंद, राजस्थान से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करनें वालों की जांच, पढें प्रशांत पुरोहित की खबर
नयागांव, प्रधानमंत्री द्वारा 22मार्च को बंद करने की अपील की थी जिसको जनता ने पूर्ण समर्थन में आज नयागांव में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है सभी दुकानें बंद है लोग घरों में ही है, इधर राजस्थान की ओर से आने वाले लोगों की मध्यप्रदेश सीमा पर सीमा सील कर आने वाले लोगों की जांच के बाद आने दिया जा रहा है
मौके पर नयागांव पुलिस एवं डाक्टर की टीम खड़ी हैं शनिवार को कोरोना वायरस से नगर को सुरक्षित रखने के लिए नप अधिकारियों सहित कर्मचारी उतरे और सेनेटाइज* के साथ नप के टीम पहुंची चप्पे चप्पे पर... पब्लिक पैलेस, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को मध्य नजर रखते हुए नप द्वारा सेनेटाइजका छिड़काव किया गया