NEWS: Vodafone यूजर्स को ऐसे मिल सकता है 4G डाटा Free, फॉलो करें ये प्रॉसेस
हाल ही में वोडाफोन भी 4G स्पीड पर ज्यादा ध्यान दे रहा है और इसके लिए कम्पनी ने 4G ट्रॉयल ऑफर भी यूजर्स को देने का प्लान बनाया है। वोडाफोन अपने यूजर्स को ये फ्री प्लान 4जी पर अपग्रेड होने के लिए दे रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में खास बातें...
ऑफर क्या है
अगर आप वोडाफोन ग्राहक हैं और 4G में अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको 10 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4G स्पीड के साथ 2GB डाटा मिलेगा। माना जा रहा है कि वोडाफोन ये डाटा यूजर्स को फ्री में ही उपलब्ध करवाएगा जिससे लोग 4G पर स्वीच करने के लिए इंस्पायर होंगे। हालांकि वोडाफोन यूजर्स इस ऑफर्स का लाभ चुनिंदा शहरों में ही उठा सकते हैं।
ऑफर को कैसे प्राप्त करें
आप अपने नजदीकी वोडाफोन स्टोर पर जाएं और उनसे अपनी सिम 4G में अपग्रेड करने को कहें। इसके लिए आपको कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना होगा और अपने पहचान-पत्र आदि की कॉपी को जमा करना होगा। इसके बाद आपको एक सिम दे दी जाएगी और आपको उस सिम से एक SMS करना होगा और इसके बाद आपको प्लान का लाभ मिल जाएगा।
SMS करें
अगर आपको 4G सिम मिल गई है तो उसे अपने फोन में डालें और SMS करें। SMS करने के लिए आपको कम्पोज मैसेज पर जाना होगा और "GET 4G" टाइप करना होगा। इसे लिखकर 144 पर भेजना होगा। आपका प्रमोशनल पैक एक्टिवेट हो जाएगा। अब आप इस पैक का दस दिनों तक लाभ उठा सकते हैं। लेकिन याद रहें कि इसकी लिमिट मात्र 2GB है।
इस ऑफर के नियम और शर्तें
इस ऑफर के कुछ नियम और शर्तें भी हैं। यह ऑफर, प्रीपैड और पोस्टपैड, दोनों के लिए उपलब्ध है। दूसरा आपके पास 4G सर्पोट वाला फोन होना चाहिए जिसमें 4G सिम चल पाएं। साथ ही आपकी लोकेशन पर 4G नेटवर्क आता हो। इसके अलावा यह सुविधा मात्र कुछ ही राज्यों केरल कोलकाता कर्नाटक दिल्ली मुंबई गुजरात हरियाणा उत्तर प्रदेश (पूर्व) और बंगाल में उपलब्ध है। इसके लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी कि आपके यहां ये सुविधा मिल रही है या नहीं।