BIG NEWS: सोना 200 रुपये कमजोर, चांदी चमकी
नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आयी गिरावट के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 200 रुपये टूटकर 29050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं औद्योगिक माँग आने से चाँदी 200 रुपये चमककर 41200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर अाज 12.75 डॉलर लुढ़ककर 1163.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.3 डॉलर फिसलकर 1165.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं में पीली धातु महँगी हो गयी है। इससे माँग कमजोर पड़ने से इसमें गिरावट देखी गयी।अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद से डॉलर को बल मिला है।इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर भी 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 16.55 डॉलर प्रति औंस पर रही।