BIG NEWS: विश्व नर्स दिवस, डीकेन की बेटी करिश्मा राठौर कोरोना योद्धा के रूप में जिला चिकित्सालय में दे रही है सेवाए, पढें आशीष बैरागी की खबर
डीकेन, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से जंग में जहाँ पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है,वही नीमच में भी कोरोना के मरीज दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है।
नीमच में वर्तमान में पॉजिटिव मरीजो की संख्या 35 पर पहुँच गई है।ईस बीच डीकेन नगर की होनहार बेटी समाजसेवी मन्नालाल राठौर की पौत्री करिश्मा पिता लक्ष्मीनारायण राठौर कोरोना योद्धा के रूप में नीमच जिला चिकित्सालय में अपनी जान जोखिम में डालकर पॉजिटिव पेशेन्ट केयर आइसोलेशन वार्ड में स्टाफ नर्स के पद पर निरन्तर अपनी सेवाए दे रही है।
आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर करिश्मा राठौर ने बात करने पर बताया की देशभर में नर्सेज स्टाफ कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ कोरोना फाइटर के रूप में अपने घर परिवार से दूर होकर कोविड-19 से जंग लड़ रहा है
ईश्वर ने मुझे भी लोगो की सेवा के लिए मोका दिया है पॉजिटिव पेशेन्ट केयर वार्ड में सेवा देकर लोगो की जान बचाने के पुनीत कार्य में अपना कर्तव्य मै पूरी तरह निभा रही हूँ क्योकि यह मोका जीवन में बार-बार नही आएगा।पिता लक्ष्मीनारायण राठौर का कहना है की बेटी इस संकट में मानवता की सेवा में लगी है,मै और पुरा परिवार को कर्मवीर बिटिया पर गौरान्वित महसूस कर रहा है।
कोरोना संकटकाल में डीकेन नगर की बेटी कर्मवीर योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात कोरोना से जंग में अपना योगदान देकर परिवार व गाँव का नाम रोशन कर रही है।गाँव की कोरोना फाइटर बिटिया पर परिवार सहित पूरे नगर को गर्व है।