OMG ! परिवहन घोटाला, राजदूत मोटर साइकिल में आरटीओ ने डलवा दिया 11 हजार का पेट्रोल, पढें बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मन्दसौर, राजदूत मोटरसाइकल में एआरटीओ अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य ने डलवा दिया 11 हजार का डीज़ल , सूची में शामगढ़ से कई स्थानों पर भेजी गई बस के क्रमांक MP14 F0145 दर्शाया गया , ये नम्बर मध्यप्रदेश आरटीओ ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक गरोठ के चचावदा निवासी किसी सुदेवलाल की राजदूत मोटरसाइकल का नम्बर है जो वर्ष 1991 में रजिस्टर्ड हुई थी
इस राजदूत मोटरसाइकल के नम्बर सूची में एक दर्जन बार लिखे गए , जिससे स्पष्ट हो गया कि ये पूरा घोटाला बहुत बड़ा है , सूची में भेजने वाली सामाजिक संस्थाओ के नाम भी लिखे गए जिसमे शामगढ़ से भेजे गए मजदूरों के आगे यूथ प्रेस क्लब शामगढ़ का नाम लिखा हुआ है
इस मामले की तहकीकात के लिए जब यूथ प्रेस क्लब के सदस्य से सम्पर्क किया गया , तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा केवल तीन बार मजदूरों को छुड़वाया गया , जिस बस से मजदूरों को छुड़वाया उसका नाम दीपक बस है , दीपक बस का क्रमांक MP14 PA0809 है , जबकि सूची में MP14F0145 दर्शाया गया है
यूथ प्रेस क्लब के सदस्यों की माने तो दीपक बस के माध्यम से मजदूरों को छोड़ा गया और शासकीय सूची पर गौर करे तो एक राजदूत मोटरसाइकल जो शायद अब अटाले में भी ढूंढने से नही मिलेगी उसके माध्यम से छुड़वाया गया
इसी मोटर साइकल में मन्दसौर के एआरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य ने पानी की तरह डीजल भरवाना बताया , मामले में गरोठ मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेश सेठिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया जल्द ही बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है