BIG NEWS: चीन भारत विवाद, विद्यार्थी परिषद उतरा मैदान में, फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला, पढें खबर
रामपुरा:-चीन की विस्तारवादी नीति और पिछले दिनों हुई चीन की कायरतापूर्ण हरकत के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुरा ने शहीद बद्रीप्रसाद मार्ग पर देश भक्ति नारों के उदघोष के साथ, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि पाटीदार ने कहा कि चीन के विश्वासघाती रवैये के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट खड़ा है,सिमा पर देश के वीर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान देकर देश को आंच तक नही आने दी और मरते दम तक दुश्मनी सेना को मौत के घाट उतारा है। पूरा देश शहीद जवानों के बलिदान को युगों युगों तक याद करता रहेगा। विद्यार्थी परिषद चीनी वस्तुओं के खिलाफ जनजागरण का अभियान चलाएगी।
इस अवसर पर जिला संयोजक रवि पाटीदार, विकासखण्ड संयोजक सोमेश श्रीवास्तव,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य आनंद मर्च्या,नगर अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार,एसएफडी प्रमुख रामबाबू राठौर,सह प्रमुख उज्ज्वल चौधरी,राकेश चौहान,महेंद्र उचवानिया,यश राव जगताब, विशाल मंडवारिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।