NEWS: हॉकी इण्डिया हॉकी मध्य भारत को मिली मान्यता, नीमच के खिलाडियों को मिलेगी खेलने का मौका
नीमच। हाकी इण्डिया के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा द्वारा हाकी मध्यभारत एसोसिएशन को स्थाई मान्यता प्रदान की गईं। मध्यभारत अध्यक्ष देवेन्द्रप्रतापसिंह तोमर ग्वालियर सचिव इम्तियाज खान ने बताया कि विगत 4 वर्षों के अथक प्रसासों से ही परिणाम है जो नीमच जिलों में इसका सचिव कार्यालय एसोसिएशन से जुडे हुए जिले के खिलाडियों का ओपन नेशनल खेलने का मौका मिलेगा।
हाकी इंडिया नेशनल चैम्पियनशीप तमिलनाडु में सब जूनियर वुमेन प्रतियोगिता 5 से 16 जनवरी 2017 बैंगलोर कर्नाटक में सब जूनियर मेन 24 अप्रैल से 5 मई 2017 भोपाल म.प्र. में जूनियर वुमेन 20 अप्रैल से 1 मई 2017 जूनियर मेन 16 अप्रैल से 24 अप्रैल 2017 हरियाणा रोहतक में सीनियर वुमेन 13 अप्रैल से 24 अप्रैल लखनउ उ.प्र. में सीनियर मेन 12 से 26 अप्रैल 2017 को आयोजित होगी।