GOOD NEWS: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बनाई दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में जगह, यह सर्वे एक मैगजीन ने कराया, इस लिस्ट में शामिल होने वाले आयुष्मान सबसे युवा भारतीय, लिखा इमोशनल पोस्ट, पढें खबर
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में जगह बनाई है। यह सर्वे एक मैगजीन ने कराया। इस लिस्ट में शामिल होने वाले आयुष्मान सबसे युवा भारतीय हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम हैं।
आयुष्मान ने इंस्टाग्रााम पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर अपने फैंस के साथ साझा की और सभी का आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया, जो इस लिस्ट में शामिल हैं।
एक तस्वीर शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई और मैं इस समूह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
एक कलाकार के तौर पर मैंने सिनेमा के जरिए समाज में बस कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। ये पल मेरे यकीन और सफर में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।'
आयुष्मान ने कहा कि सिनेमा में वो ताकत है कि वो मुद्दों को उठाकर सही विषयों पर बात करने के लिए वजह पैदा कर सकता है। मैं भाग्यशाली हूं कि अपने चुनावों के चलते अपने देशवासियों के लिए कुछ योगदान करने में कामयाब रहा हूं। आष्युमान की इस पोस्ट की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।