NEWS : स्मार्टफोन आधारित वास्तविक समय निगरानी आईसीटी आरटीएम तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, पढें खबर
नीमच। दिनांक 21/11/2020 जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज एवं परियोजना अधिकारी शीला असोदिया मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच ग्रामीण अंतर्गत क्लस्टर अनुसार सेक्टर कोटडी इस्तमरार जीरन चीताखेड़ा एवं पालसोड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आईसीटी आरटीएम को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है।परियोजना स्तर पर मास्टर ट्रेनर श्रीमती दीपिका मसीह,उमा शर्मा, सारिका केदार व हीरा मीणा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया अभियान के अंतर्गत आधारित वास्तविक समय निगरानी व्यवस्था स्थापित करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 8 मॉड्यूल का कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सी. ए. एस. प्रशिक्षण दिया गया है।इससे केंद्रों पर संधारित पंजी योजना का ऑनलाइन रिकॉर्ड होने से केंद्र पर कार्यकर्ताओं का कार्य पेपर लेंस तो होगा ।