BREAKING NEWS : रेल पटरियों से हटे किसान, रेलवे ने जारी की चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट, पढ़े खबर
पंजाब l कोरोना महामारी से जुझते आम लोगों को पंजाब से अच्छी खबर मिली है। यहां बीते दिनों से जा किसान आंदोलन कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। रेल पटरियों पर कब्जा जमाए बैठे किसान हट गए हैं और सोमवार से रेल संचालन शुरू हो गया है। (नीचे देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट) इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर रौनक लौट गई। माल ढुलाई से उद्योग जगत को भी राहत मिली है। पंजाब से रेल सेवा बहाल होने पर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के लोगों ने खासतौर पर राहत की सांस ली है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, पहले दिन मालगाड़ियां चलेंगी और दूसरे दिन मंगलवार से यात्री ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी।
फिरोजपुर के रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने बताया, सोमवार शाम तक किसान संगठनों के सभी जगह से ट्रैक क्षेत्र से हट जाने की उम्मीद है। गाड़ियों के परिचालन के लिए रविवार को जालंधर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर, होशियारपुर और नवांशहर रेल लाइन पर इंजन चलाकर ट्रायल लिया गया। टिकट रिजर्वेशन के बारे में भी सोमवार को फैसला ले लिया जाएगा। बताते हैं कि एहतियातन पहले दिन अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ी चलेगी।
देखिए पंजाब से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
23 नवंबर: गोरखपुर-जम्मू तवी (02587) डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन)-कटड़ा (02919)
24 नवंबर: जम्मू तवी-बेगमपुरा एक्सप्रेस (05098) हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (02331) अमृतसर-सचखंड एक्सप्रेस (04624) जय नगर (जेवाईजी)-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) जबलपुर-कटड़ा (01449)
25 नवंबर: अमृतसर-जय नगर (जेवाईजी) एक्सप्रेस (04652) पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (03255) कटड़ा- डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन) (02920) कटड़ा-जबलपुर (01450) कटड़ा -नई दिल्ली (02461)
26 नवंबर: चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (03256) बेगमपुरा एक्सप्रेस - जम्मू तवी (05097) जम्मू तवी- हावड़ा एक्सप्रेस (02332) सचखंड-अमृतसर (04623)
27 नवंबर: फिरोजपुर- पटना जंक्शन (पीएनबीई) (04656)
28 नवंबर: पटना जंक्शन (पीएनबीई)-फिरोजपुर (04655) बांद्रा (बीडीटीएस)-जम्मू तवी (09027)
जम्मू तवी-गोरखपुर (02588) कोटा-कटड़ा (09803)
29 नवंबर: कटड़ा-कोटा (09804) सचखंड-अमृतसर (05531) एसवीडी कटड़ा-वाराणसी (बीएसबी) (04612)
30 नवंबर: जम्मू तवी-बांद्रा (बीडीटीएस) (09028) अमृतसर-सचखंड (05532)
01 दिसंबर : वाराणसी (बीएसबी)-एसवीडी कटड़ा (04611)