BREAKING NEWS : कोरोना की दूसरी लहर में कैसे जीतेंगे पुलिसकर्मी, थानों में नहीं अब पहले की तरह सुरक्षा, पढ़े खबर
इंदौर। इंदौर के सभी थानों में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है, शहर में भी लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 586 रही। थानों में पहले की तरह सुरक्षा बरती नहीं जा रही है। इस कारण केवल दो दिन में ही 18 अधिकारी व पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं अब तक करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 29 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इस पर जिस तेजी से कोरोना लोगों में फैल रहा है, उससे खतरा और भी बढ़ गया है।
पुलिस थानों में कोरोना की शुरुआती दौर में सुरक्षा को लेकर काढ़ा, गर्म पानी, बार-बार सैनेटाइजर से हाथ धोना व शारीरिक दूरी का पालन करने जैसे नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अधिकारी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने में भी एहतियात बरतते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। शहर में घूमना, लोगों से बात करना और गश्त करने के बाद वे अब घर जा रहे हैं। ऐसे में अब पुलिसकर्मियों के परिवार को भी खतरा उत्पन्ना हो रहा है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे पुलिस को दफ्तरों में पहले की तरह व्यवस्था कराएं, जिससे वे और उनका परिवार सुरक्षित रह सकें। अभी कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत है, यदि पहले से ही सुरक्षा नहीं बरती तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।