BADI KHABAR : भाजपा नेता समंदर पटेल हुए कोरोना पाॅजिटिव, समर्थकों ने की उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, पढें खबर
नीमच। जावद विधानसभा से नेतृत्व करने वाले भाजपा नेता इंदौर निवासी समंदर पटेल कोरोरा पाॅजिटिव हो गये है। इस दौरान वे इंदौर के निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। समंदर पटेल समर्थकों ने उनके स्वस्थ होने की मंगल कामनाएं की है।