SHOK SAMACHAR : नहीं रहे लक्ष्मी लाल खिमेसरा, अंतिम यात्रा मंगलवार को, पढें खबर
नीमच l स्वर्गीय फ़क़ीर चंद जी खिमेसरा के सुपुत्र एवं गुलाबचंद खिमेसरा के छोटे भाई एवं सुंदर लाल अंतिम कुमार के बड़े भाई, नीरज कुमार के पिताजी एवं विजय कुमार अजय कुमार खिमेसरा के काका साहब श्री लक्ष्मी लाल जी खिमेसरा का स्वर्गवास आज दिनाँक 23/11/2020 को हो गया है। अंतिम यात्रा सुबह दिनाँक 24/11/2020 को सुबह 9:00 बजे निजी निवास 31 स्टेशन रोड नीमच से शव वाहन द्वारा ले जाई जाएगी।
फर्म - खिमेसरा ब्रदर्स
NOTE : उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गयी