NEWS: इसी साल जारी होगा राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन, लेकिन परीक्षा कब होगी, इसे लेकर अब भी असमंजस, पढें खबर
इंदौर। एमपी पीएससी राज्य सेवा परीक्षा-2020 का विज्ञापन इसी साल जारी करेगा। इसके साथ वन सेवा और कुछ अन्य परीक्षा का भी विज्ञापन इसी साल आ सकता है, लेकिन लंबे समय से अटकी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 कब होगी, इसे लेकर अब भी असमंजस है। यह तय है कि इस साल कोई परीक्षा नहीं होगी।
हालांकि अब अभ्यर्थियों का भी सब्र टूट रहा है। उनका कहना है कि कम से कम यह तो स्पष्ट किया जाए कि परीक्षा कब तक होने की उम्मीद है? बताते हैं कि पीएससी ने ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने तथा बढ़ते कोरोना संकट के कारण परीक्षा पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
आरक्षण को लेकर स्थिति साफ, लेकिन फैसला फिलहाल नहीं
इधर, कोर्ट के रुख के बाद ओबीसी आरक्षण 14% ही रहने की संभावना है, मगर जब तक फाइनल फैसला नहीं आता पीएससी इस पर कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ा सकता। फैसला आने के बाद पेंडिंग 35 से ज्यादा परीक्षाओं का रास्ता साफ हो जाएगा।
कोरोना के बढ़ते केस के कारण भी परीक्षाओं पर असर पड़ा है। जल्द ही परीक्षा पर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। पीएससी के परीक्षा नियंत्रक आरपी पंचभाई का कहना है कि विज्ञापन इसी साल जारी करेंगे, लेकिन परीक्षा को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते। शासन के विभिन्न विभागों की ओर से खाली पदों की जानकारी आते ही बाकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी।
उम्र बंधन को लेकर सरकार फैसला लेगी
जो परीक्षाएं लंबित हैं, उनमें राज्य सेवा और वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के अलावा राज्य सेवा और वन सेवा प्री परीक्षा एवं राज्य व वन सेवा मुख्य परीक्षा-2020 भी लंबित है। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर और राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा सहित 2019-2020 की तमाम परीक्षाएं पेंडिंग रह गईं हैं।
ये परीक्षाएं होना बाकी हैं
वैज्ञानिक अधिकारी, प्राचार्य वर्ग 1 तथा 2, सहायक जिला एवं लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं मत्स्य, सहायक भौमिकीविद खनिज अधिकारी एवं निरीक्षक परीक्षा शामिल हैं।
हालांकि, अगर राज्य सेवा परीक्षा 2020 का एड इस साल जारी नहीं हुआ तो अभ्यर्थियों के लिए उम्र का बंधन आड़े आ सकता है। इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी।