BADI KHABAR : किन-किन अधिकारियों,पटवारियों की शिकायत हुई है और उन पर क्या कार्रवाई हुई ? सूचना के अधिकार में नहीं दे रहे जानकारी, बोले एड. महेश पाटीदार पारदर्शी प्रशासन के लिए जनता को यह जानने का अधिकार, पढें खबर
नीमच । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और यह घोषणा की है कि जो भी भ्रष्ट अधिकारियों की सूचना देगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा वहीं दूसरी जिला प्रशासन राजस्व के अधिकारियों एवं पटवारियों की जानकारी देने को तैयार ही नहीं है जिनके विरुद्ध किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत हुई तथा शिकायत पर कार्रवाई हुई है ।
राजस्व क्षेत्र की कार्य प्रणाली से अधिकांश जनता व जनप्रतिनिधि ना खुश होते रहे हैं अनेक बार शिकायतों की भी जानकारियां आती रही है जिस के चलते नीमच क्षेत्र के किसान भंवरलाल माली ने दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को जिला कलेक्टर नीमच में सूचना के अधिकार के तहत एक आवेदन दिया कि वर्ष 2018 से वर्ष 2020 के दौरान राज्य क्षेत्र नीमच के किन-किन तहसीलदार एवं पटवारी के विरुद्ध प्रशासनिक एवं अन्य कार्रवाई की गई है उसकी सूची प्रदान की जाए तथा सूचना के अधिकार में मांग की गई है कि वर्ष 2018 से वर्ष 2020 की अवधि के दौरान किन किन पटवारियों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई उसके शिकायतकर्ता का नाम, शिकायत क्रमांक पटवारी का नाम आदि की सूची प्रदान की जाए।
सूचना के आवेदन पत्र में किसान भंवरलाल माली ने जानकारी चाही कि वर्ष 2018 से वर्ष 2020 - 21 के मध्य नीमच क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार या पटवारी के विरुद्ध हुई शिकायत क्रमांक ,प्रकरण क्रमांक ,शिकायतकर्ता का नाम आदि की जानकारी प्रदान की जाए।
जिला प्रशासन के द्वारा एक माह की नियत अवधि के भीतर आवेदन अनुसार जानकारी नहीं दी गई तथा उपरोक्त सूचना के अधिकार के आवेदन पत्र अनुसार जानकारी प्रदान नहीं की गई और किसान भंवरलाल माली सूचना दी गई कि सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी स्पष्टीकरण अनुसार आपके द्वारा चाही गई जानकारी अस्पष्ट होने व शोध कर परिणाम प्राप्त करने की होने से व्यक्ति विशेष की जानकारी देकर ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
आरटीआई एक्टिविस्ट एवं एडवोकेट महेश पाटीदार ने कहा कि निष्पक्ष, जवाबदेही एवं पारदर्शी प्रशासन के लिए जनता को यह जानने का अधिकार है कि किन-किन अधिकारियों, पटवारियों आदि की शिकायत हुई है ? और शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई है ? प्रशासन की निष्पक्षता और जवाबदेही के लिए इस प्रकार की सूचना प्रदान की जाना चाहिए और किसान भंवरलाल माली के द्वारा दिया गया आवेदन ना तो अस्पष्ट है और नहीं शोध का परिणाम है बल्कि जिला प्रशासन की शिकायत शाखा में संबंधित प्रभारी के पास शिकायतें और उसका रिकॉर्ड रहता है जो प्रदान किया जाना चाहिए।