POLITICAL NEWS: राजनीति में कार्यकर्ताओं के लिए प्रतिक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है - बोले श्री राठौर, पढें खबर
नीमच। राजनीतिक क्षेत्र को या व्यक्तिगत जीवन व्यक्ति में निरंतर सीखने की प्रवृत्ति होना चाहिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रतिक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है भारतीय जनता पार्टी समूचे प्रदेश में जिला व मंडल स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है संगठन में कार्यकर्ताओं की अपनी भूमिका होती है और अपनी कार्य क्षमता और भूमिका से संगठन की दिशा तय होती है भारतीय जनता पार्टी लगातार समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं के निर्माण की भूमिका निभाती आई है। उक्त आशय के विचार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओजस्वी वक्ता मदनलाल राठौर ने स्थानीय आनंद मंगल भवन पर आयोजित नीमच जिला भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक में यह विचार व्यक्त किए इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता भाजपा जिला प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक महेंद्र भटनागर, जिला महामंत्री श्याम काबरा मंचासीन थे। जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंडल स्तर पर प्रस्तावित प्रशिक्षण वर्ग किए के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा कर आगामी रूपरेखा तय की गई बैठक के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अपेक्षित पार्टी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों वह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया की सभी पार्टी जन मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में अवश्य सहभागी बने क्योंकि हम एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता के नाते हम सब में निरंतर सीखने की प्रवृत्ति होना आवश्यक है वर्ग के जिला संयोजक महेंद्र भटनागर ने बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्षगणों से अपेक्षित पार्टी जनों की संख्या एवं अन्य संगठनात्मक जानकारी प्राप्त की श्री भटनागर ने प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की बैठक के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने भारत माता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया भाजपा जिला कार्यालय मंत्री विनोद नागदा ने प्रशिक्षण वर्ग गीत प्रस्तुत किया। बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव मारू सहित कई उपस्थित थे।