NEWS : विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, 29 व 30 नवम्बर को भी खुलेंगे केश काउंटर, पढ़े दिलीप भारद्वाज की खबर
प्रतापगढ़ l अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, प्रतापगढ़ के सभी कार्यालयों केश काउंटर अवकाश के दिन 29 व 30 नवंबर को भी खुले रहेंगे। अधीक्षण अभियंता श्री इन्द्रराज मीणा ने बताया की राजस्व वसूली अभियान के तहत उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने हेतु निगम प्रशासन द्वारा 29 व 30 नवंबर को सभी केश काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु वृत के सभी सहायक अभियंताओं को निर्देश प्रदान किए गए है कि उनके कार्यालयों के केश काउंटर आगामी दो दिनों में खुले रखना सुनिश्चित करे ताकि उपभोक्ता अपने बिल सुगमता से जमा करवा सके l