BREAKING NEWS : साइकिल से अपने खेत पर जाते समय युवक की हुई मोत, पढ़े खबर
कापरेन। क्षेत्र के बलकासा गांव निवासी युवक सियाराम बैरवा(22)पुत्र मथुरालाल की शुक्रवार सुबह साइकिल से अपने खेत पर जाते समय संतुलन बिगडऩे व ड्रेन में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सियाराम बैरवा सुबह 8 बजे करीब घर से साइकिल लेकर खेत पर गया था। नहर के समीप बनी ड्रेन के रास्ते से जाते समय बलकासा व ओहड़ी गांव के बीच संतुलन बिगडऩे से युवक साइकिल सहित मुंह के बल ड्रेन में जा गिरा और अचेत हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद रास्ते से खेत पर जाने वाले ग्रामीणों को ड्रेन में गिरा हुआ युवक दिखाई दिया तो परिजनों व पुलिस को सूचना दी। हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि घटना का पता साढ़े नौ बजे ग्रामीणों के फोन से चला तो वे जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक को कापरेन अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक के बड़े भाई मनोज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शादी की बात चल रही थी
युवक की अचानक मौत होने से परिजनों में शोक छाया गया। मृतक युवक दो भाई थे। बड़े भाई मनोज की शादी हो चुकी हैं और छोटे भाई सियाराम की शादी की बात चल रही थी। अचानक मौत होने से परिजन शोक में डूब गए। हैड कांस्टेबल ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत सिर के बल ड्रेन में गिरने और अचेत होने के बाद काफी देर तक पड़े रहने से मौत होने का लग रहा हैं।