प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के नाम पर एक पिड़ित ने अपने जीवन लीला समाप्त करने को लेकर विडियों बनाया और वायरल कर दिया है जिसके बाद नीमच की सिंगोली नगर व पुलिस में हड़कम्प मच गया है इस पिड़ित का आरोप है कि पिछले कई दिनों से इसने सिंगोली थाना प्रभारी को आवेदन दियें साथ ही तहसीलदार को भी आवेदन दियें लेकिन आज तक इसकी सुनवाई किसने नही की जिसे लेकर इसने एक विडियों बनाया और उसमें पूरे मामले की बात कही और कहा कि मेरा परिवार अब मामा शिवराज के हवाले छोड़ कर अपनी जीवन लिला समाप्त कर रहा हूं
वही पुलिस से जब इस मामले को लेकर जानकारी चाही तो सिंगोली टीआई आजाद सिंह ने फोन उठाने बंद कर दियें, जबकि थाने फोन किया गया तो वहां के थाने पर मौजूद जिम्मेदार ने ये जवाब देकर पल्ला झाड लिया की आज सुबह ही आवेदन दिया था और टीआई साहब और पुलिसकर्मी उक्त आदमी अशोक राठौर की तफतीश में जुट गयें हे
इस पूरी घटना में दो बड़ी बात सामने आई है कि पिड़ित अशोक राठौर का आरोप है कि सिंगोली के दंबग भाजपा नेता अशोक सोनी ने इनके जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है जिसे लेकर कई बार आवेदन दिये लेकिन उच्छी पहुंच के चलते पुलिस व तहसीलदार ने कोई कार्रवाही नही की जब हमने भाजपा नेता अशोक सोनी से सम्पर्क करना चाह तो उनसें सम्पर्क नही हो पाया
बड़ी बात यह है कि पुलिस ने जब अगर अशोक राठौर के मोबाइल की लोकेशन सर्च की तो आखरी लोकेशन मोरवन आई थी जिसके बाद मोबाइल बंद है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है अगर विडियों के मुताबिक अशोक राठौर ने कोई गलत कदम उठा लिया तो इसके जिम्मेदार आखरी कौन होगा टीआई, तहसीलदार या फिर दंबग भाजपा नेता अशोक सोनी, वही इस विडियों के बाद पुलिस की सांसे उपर नीचे हो गई है अब पुलिस अशोक राठौर की तलाश में लगी है