SOCIAL ACTIVITY : कोरोना के कारण कीर समाज की कार्तिक पूनम को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक मीटिंग निरस्त, पढें खबर
उज्जैन। प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कीर समाज की उज्जैन धर्मशाला बिलौटीपूरा पर आयोजित होने वाली बडी जनरल मीटिंग इस बार कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं हो पायेगी। कीर समाज मंदिर समिति बिलोटीपुरा उज्जैन के अध्यक्ष श्यामलाल चोहान ने कहा कि वह इस वर्ष कोविड-19 की महामारी के कारण शासन द्वारा अनुसुकुर्ति के कारण निरस्त कर दी गई है।