SAFAI ABHIYAN : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पर्यावरण मित्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान, पढें खबर
नीमच। समाजसेवी सामाजिक पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर रही संकल्प पर्यावरण संस्था नीमच के रविवार को साप्ताहिक अभियान में संस्था सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा कर प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक 2 घंटे शहर के मुख्य मार्ग से लगे ग्रीन बेल्ट में स्वच्छता अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से गुजरने वाली राहगीरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाकर ही अपने घर से निकलने के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया।
इस संबंध में संस्था अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संस्था से जुड़े सभी समाज सेवी पर्यावरण मित्रगण संस्था के स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता नशा मुक्ति आदि प्रकल्प के नियमित साप्ताहिक अभियान चलाकर आमजन को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं ।
रविवार दिनांक 29 नवंबर 2020 को चलाए गए साप्ताहिक श्रमदान अभियान में संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल सहित संस्था के किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, दुलीचंद कनेरिया, डॉ राकेश वर्मा ,राजकुमार सिन्हा ,जगदीश शर्मा आदि सदस्यों ने सहभागिता निभाई ।