BIG NEWS : विवाह के लिए परिजनो के इंकार के बाद खफा हुए आरोपी ने, युवती की गोली मारकर हत्या कर दी, पढें खबर
मासलपुर l परिजनों द्वारा रिश्ता पसंद नहीं आने पर शादी से इंकार करने से खफा हुए आरोपी ने युवती को गोली मार हत्या कर दी। करौली जिले के मासलपुर क्षेत्र के छौलगढ़ गांव में रविवार देर शाम शादी के विवाद को लेकर १७ वर्षीय युवती की एक जने ने गोली मार कर हत्या कर दी। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका वर्षा पुत्री गोपाल बरगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए करौली सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की मां गीता देवी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि मृतका वर्षा पुत्री गोपाल बरगी रविवार देर शाम अपनी भाभी केशन्ती के साथ गांव में ही महेन्द्र पटेल के घर पर नमक लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में वहां भुसावर थानान्तर्गत खदराया गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र महेश बरगी एवं रसीलपुर निवासी मलखान पुत्र हरफूल बरगी आए। मलखान ने वर्षा के सिर पर देशी कट्टे से गोली मार दी। जिससे वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। मलखान वर्षा की शादी अपने छोटे भाई के साथ कराना चाहता था। लेकिन वर्षा की मां व भाई इस पर राजी नही थे। वर्षा की मां एवं भाई ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इसी नाराजगी को लेकर मलखान ने वर्षा की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी मलखान रिश्ते में मृतका के भाई का चाचा ससुर है।