BADI KHABAR : निजी अस्पताल के दलालों को पकड़ने बिछाया जाल, एक पकड़ा भी गया पर छूटकर भाग गया, पढें खबर
ग्वालियर। जेएएच में निजी अस्पताल के दलालों को घेरने के लिए रविवार रात पुलिस और जेएएच प्रशासन ने घेराबंदी की। दो दलाल जाल में फंस गए थे। पुलिस ने एक को पकड़ भी लिया, पर जब पूछताछ की जा रही थी तभी वो भाग गया। उसकी बाइक मौके पर खड़ी मिली है। पुलिस बाइक को जब्त कर ले गई है।
काफी समय से शिकायतें मिल रहीं थी कि जेएएच में कुछ निजी अस्पताल के दलाल सक्रिय रहते हैं जो बाहर से आने वाले मरीजों को अच्छे उपचार की बात कहकर आसपास के निजी अस्पताल में ले जाते है। अस्पताल मरीज के परिजन से मोटा मुनाफा कमाते हैं जबकि दलालों को उनका कमीशन मिलता है। इसी दलाली को रोकने जेएएच प्रशासन ने पुलिस की मदद मांगी। रविवार रात पुलिस और जेएएच की टीम ने घेराबंदी की। दो युवक उनके बिछाए जाल में फंस गए। पर पुलिस उनको पकड़ पाती उससे पहले एक युवक खतरा महसूस कर भाग गए। एक पुलिस के हाथ लग गया। जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी मौका देखकर दूसरा आरोपी भी भाग गया। इस दौरान वो अपनी बाइक छोड़ गया है। एक दलाल की पहचान संदीप वर्मा के रूप में हुई है। बाइक नंबर से पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।