SOCIAL ACTIVITY : कार्तिक पूर्णिमा पर महिला व बालिकाओं ने की गंगा माता की पूजा कर टाटियो का तिराई, पढें दशरथ नागदा की खबर
कुकड़ेश्वर। कार्तिक मास की पूर्णिमा को पुरे माह कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं व कुंवारी कन्याओं के द्वारा परंपरा के अनुसार सरवर किनारे गंगा माता पुजन कर बरु घास से निर्मित टाटिया में आटे के दीप बना कर दिप प्रज्ज्वलित कर विसर्जित कर व्रत पुरा किया ये क्रम प्रातः से सांयकाल तक नगर के महादेव तालाब समीप के गाँव व ड़डेरी चार भुजा नदी आदि जगहों पर कन्याओं ने माता पिता व भाई के साथ जाकर टाटियों को प्ररवाई।
कार्तिक माह के पूरे महीने में महिलाएं उपवास कर भगवान से अपने परिवार की सुखी समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है और कन्या अच्छे वर व परिवार के लिए करती है कार्तिक पूर्णिमा पर टाटिया विसर्जन व गंगा माता की पूजा अर्चना व आरती कर आशीर्वाद लिया आज पुर्णमा पर नगर वअंचल में सरवर किनारे झुण्ड के झुण्ड में जाकर बालिकाओं ने पुरे माह का व्रत पुर्ण किया।