NEWS : पश्चिमी विक्षोभ का असर तापमान पर, शीतलहर चलने की संभावना, पढ़े खबर
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम का प्रदेश के विभिन्न शहरों के तापमान पर देखने को मिल रहा है। फतेहपुर में एक दिन पहले तक रात का पारा 1.3 डिग्री तक पहुंचा था, जो बीती रात बढ़कर 3.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इसी प्रकार सीकर का पारा बढ़कर 6 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं विभाग के मुताबिक बुधवार तक मौसम शुष्क रहने से शीतलहर चल सकेती है। प्रदेश के चूरू, बीकानेर, जयपुर, श्रीगंगानगर सहित आसपास के अन्य जिलों में रात का तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग ने दिसंबर में तापमान गिरने और कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना जताई है। साथ ही दिसंबर से फरवरी तक शीत ऋतु में पश्चिमी राजस्थान में पारा एक डिग्री के आसपास रहने और पूर्वी राजस्थान में तापमान माइनस में रहने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
...................
प्रदेश के विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 9.8
जयपुर 11.3
कोटा 10.5
डबोक 9.6
बाड़मेर 13.0
जैसलमेर 12.2
जोधपुर 11.2
बीकानेर 11.1
चूरू 5.5
श्रीगंगानगर 9.1
भीलवाड़ा 8.0
पिलानी 7.1
सीकर 6.0
चित्तौडगढ़़ 9.5
फलौदी 11.8