BADI KHABAR : म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर 119 लोगों से ठगे 21 रुपए लाख: तीन स्कीम में जमा कराए थे रुपए, पढें खबर
भोपाल। फर्जी फाइनेंस कंपनी माउंट सॉफ्ट म्यूचुअल बेनीफीट लिमिटेड ने 119 लोगों से करीब 21.61 लाख रुपए की ठगी कर ली। कंपनी के संचालकों ने निवेशकों से 3 स्कीम में रकम जमा कराई थी, लेकिन मैच्योरिटी से पहले ही ऑफिस बंद कर दिया। निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कंपनी के ही भोपाल ब्रांच के मैनेजर ने की थी। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद कंपनी चेयरमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार निखिल साहू पीरगेट स्थित माउंट सॉफ्ट म्यूचुअल बेनीफीट लिमिटेड कंपनी में ब्रांच मैनेजर थे। कंपनी का हेड ऑफिस मथुरा में है। भोपाल में 11 जनवरी 19 से 20 फरवरी 20 के बीच 119 लोगों ने 21 लाख 61 हजार 500 रुपए तीन स्कीम में जमा किए थे। कंपनी की ओर से इंवेस्टर्स को सिक्योरिटी के तौर पर चेक दिए गए थे। एमडी पंकज चौधरी, जीएम अरविंद कुमार यादव व तरुण गोयल कंपनी का संचालन करते थे।
2016 से 2018 तक कंपनी का कामकाज ठीक चला, लेकिन 2019 से निवेशकों की मैच्योरिटी देना बंद कर दी। फरवरी 2020 में संचालकों ने वह सॉफ्टवेयर ही बंद कर दिया, जिसमें निवेशकों का हिसाब-किताब था। निखिल को जब ठगी का पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत की।