NEWS: संक्रमित के परिजन भी 7 दिन तक रहें क्वारेंटाइन: डॉ. खरे, पढें खबर
विदिशा। सिविल सर्जन डा.संजय खरे ने सोमवार को शहर में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अरिहंत विहार कालोनी पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि यदि कोई शत प्रतिशत संक्रमित मरीज अपने घर में आइसोलेट है। ऐसी हालत में उसके परिवार के अन्य लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। यदि किसी सदस्य में संक्रमण के कुछ लक्षण प्रकट हों तो 7 दिनों तक वे भी क्वारेंटाइन में रहें।
लक्षण दिखे तो कराएं जांच
इस बीच यदि बुखार आए तो पैरासिटामॉल टेबलेट का इस्तेमाल करें। विटामिन सी का प्रयोग करें। गरम पानी का सेवन करें। संतुलित आहार का प्रयोग करें। सात दिनों तक घर में रेस्ट करें। सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमें। यदि 7 दिन में वे लक्षण गायब हो जाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि 7 दिन बाद भी आराम नहीं मिलता है तो वे 1075 नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं।
हम उनकी जांच करवाएंगे। संक्रमित मरीज को किसी भी सूरत में होम आइसोलेशन से बाहर नहीं जाना चाहिए। ऐसे में वह दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।