BADI KHABAR : गला घोंटकर पत्नी की हत्या, पति पर आरोप, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, पढें खबर
पिपलिया स्टेशन। गला घोंटकर पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को पति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मंदसौर मंडी के सामने गांधीनगर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक महिला की 8 दिन पुरानी लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त मल्हारगढ़ निवासी सपना अठवाल के रुप में हुई। 20 नवम्बर को मल्हारगढ़ थाने पर परिजनों ने सपना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सपना के भाई जितेन्द्र अठवाल ने पुलिस को बताया कि बहिन की शादी कुछ वर्षों पूर्व नीमच निवासी राहुल (27) पिता जमनेश घारु से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इस कारण सपना मल्हारगढ़ रह रही थी। 20 नवम्बर को वह मंदसौर आधार कार्ड बनवाने गई थी, तब से लापता है, हमें शंका है कि राहुल ने ही उसके साथ कुछ किया है। पुलिस ने राहुल को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने सपना की गला दबाकर हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने सोमवार को उसे धारा 302 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।