BIG NEWS: भाजपा सरकार बनने व क्षेत्र को मंत्री पद मिलने के बाद भी जावद से सुखानन्द रोड का काम अधूरा, आम जनता परेशान, पढें खबर
जावद । लगभग दो वर्ष पूर्व जावद से सुखानन्द डबल रोड का कार्य एक कन्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा शुरू किया गया था । जिसकी लागत लगभग 19 करोड़ बताई जा रही है । यह रोड जावद पेट्रोल पंप से शुरू होकर सुखानन्द तक बनना था ।
मगर रोड निर्माण कम्पनी ने अठाना दरवाजा से शासकीय अस्पताल तक का रोड नही बनाया व अठाना बायपास का निर्माण भी नही किया व दो जगह ओर रोड़ छोड़ रखा है । मगर विडंबना यह है की कुल 12 किलोमीटर के रोड निर्माण में से 4 किलोमीटर का रोड अभी तक नही बनाया गया है ।
सबसे ज्यादा परेशानी अठाना दरवाजा से शासकीय अस्पताल तक के दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि यह दुकानदार दीपावली के तैयोहार पर भी धूल से परेशान रहे है वही आम नागरिक भी परेशान हो रहे है ।
नियमानुसार आबादी क्षेत्र में सी सी रोड ही बनता है । मगर विडम्बना यह है की यहा सी सी रोड पेट्रोल पंप से लेकर अठाना दरवाजा तक भी पूरा सीसी रोड नही बन सका । जबकि आबादी क्षेत्र शासकीय अस्पताल तक है । मगर नेता व ठेकेदार की मिली भगत से अठाना दरवाजा से शासकीय अस्पताल तक का रोड अधुरा छोड़ दिया है और अब वहा डामरीकरण करने की तैयारी की जा रही है जो सरासर गलत है । क्योंकि नगर की जनता शासकीय अस्पताल तक सी सी रोड चाहती है !
वही नागरिको का कहना है की 16 साल बाद विधायक को मन्त्री पद से नवाजा गया । उसके बाद भी रोड निर्माण कम्पनी द्वारा रोड का निर्माण अधूरा छोड़ देना क्या दर्शाता है । कुछ नागरिको का यह भी कहना है की मन्त्री बनने के बाद तो रोड निर्माण में किसी प्रकार की रुकावट नही आना चाहिए थी । ओर कुछ लोग तो यह भी कह रहे है जनप्रतिनिधि व ठेकेदार की क्या मंशा है यह तो वही जाने ।जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग हर बार सिर्फ आश्वासन ही देता रहता है ।