NEWS : शौक पड़ा इस युवक पर भारी, जनाब चार घंटे में पहुंचे हवालात, पढ़े खबर
अजमेर। बालूपुरा स्कूल लोहाखान से कार उड़ाने वाला चोर सिविल लाइंस थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने वारदात के चार घंटे बाद आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने चुराई गई कार बरामद कर ली है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि बालूपुरा स्कूल शिव मंदिर लोहाखान निवासी गोपाल प्रसाद वर्मा ने रविवार दोपहर 2.15 बजे थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि 28 नवंबर को वह मेवाड़ हॉस्पिटल से ऑपरेशन कराने के बाद परिजनों संग घर लौटा। उसके पुत्र ने हमेशा की तरह बालूपुरा स्कूल के निकट मारूति कार पार्क की।
सुबह गायब मिली कार
रविवार सुबह स्कूल के निकट खड़ी कार गायब मिली। अज्ञात चोर उसे ले उड़े। यह देखकर उनके होश उड़ गए। इधर-उधर तलाशने पर कार नहीं मिली। बाद में उसने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया।खंगाले सीसीटीवी फुटेजपुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तेवतिया और सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका के निर्देश पर उच्च स्तरीय टीम गठित की गई। टीम ने मौका मुआयना कर लोहाखान और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर टीम पुलिस लाइंस चौराहा पहुंची। यहां दिलीप सैनी (40) पुत्र रूपचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से कार भी बरामद की। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
शराब के लिए चोरियां...
थाना प्रभारी चारण ने बताया कि आरोपी दिलीप पुलिस लाइंस चौराहा पर अंडे का ठेला लगाता है। वह शराब पीने का आदी है। पैसे के लालच में वह तड़के 3-4 के दौरान बालूपुरा स्कूल के निकट पहुंचा। उसने डुप्लीकेट चाबी से कार का गेट खोला। बाद में उसे स्टार्ट कर ले उड़ा। वह सुबह से कार को बेचने की फिराक में था। लेकिन कोई खरीददार नहीं मिला। इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।