UTHAWANA : नहीं रही श्रीमती पार्वतीदेवी दीवान, चलित उठावना आज, पढें खबर
नीमच । प्रेमचंद दीवान शिक्षक, हरगोविन्द दीवान अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा, नीमच, कमल दीवान शिक्षक, गंगाराम दीवान ग्वालटोली, की पूज्य माताजी एवं जगदीश, श्यामलाल, रामप्रसाद की काकीजी तथा किशोर, लोकेश की बडी माताजी व विजय, धर्मेन्द्र (लक्की), रितिक, करन, राहुल, गगन, प्रशांत की दादीजी श्रीमती पार्वतीदेवी दीवान (धर्मपत्नी स्व. श्री मायारामजी दीवान) का निधन दिनांक 29 नवंबर 2020, रविवार को हो गया है, जिनका चलित उठावना आज दिनांक 01 दिसंम्बर 2020, मंगलवार को निज निवास दीवान चोक, ग्वालटोली, नीमच पर शाम 4 से 5 तक रखा गया है।