BREAKING NEWS : यहाँ पिलाया जा रहा ऐसा पानी, जानने के बाद पी नहीं पाएंगे, पढ़े खबर
जबलपुर। ललपुर जलशोधन संयत्र में जो पानी फिल्टर किया जा रहा है, उस पानी से लोहा, सल्फर, नाइट्रेट जैसी अशुद्धि पूरी तरह दूर नहीं हो पाती है। संयत्र में लगा लोहा जंग खा रहा है। कबाड़ हो रही मशीनरी लगातार पानी में होने की वजह से कमजोर होती जा रही है। संयत्र की रासायनिक प्रयोगशाला में यह सामने आया है कि पानी को मानक शुद्ध मानकर छोड़ दिया जाता है।
जंग खा रहा लोहा, संयत्र में मशीनरी हो रही कबाड़
फिटकरी और ब्लीचिंग के भरोसे जल शोधन संयत्र
ग्वारीघाट से लगे ललपुर में 42-55 एमएलडी का जल शोधन संयत्र है। इस संयत्र में नर्मदा से आने वाले पानी का ट्रीटमेंट करके उसे शहर की टंकियां में भेज दिया जाता है। यहां पानी का ट्रीटमेंट दो चरणों में किया जाता है। इसमें प्रथम चरण में पानी को खींचकर उसे प्लांट में भेजा जाता है। प्लांट में पहुंचने के पहले इसे विभिन्न टंकियों से गुजारा जाता है। टंकियों से गुजारने के साथ ही इसमें जरूरत पडऩे पर ब्लीचिंग और फिटकरी मिलाई जाती है। यह पानी प्रथम दृष्टया फिल्टर होने के साथ ही इसे दूसरे फिल्टर टैंक में भेजा जाता है, जहां इस पानी की जांच के बाद इसे आगे भेज दिया जाता है।