NEWS : सैलेरी मांगी तो कर्मचारी को बुरी तरह पीट कर, कहि दिनों तक रखा कमरे में बंद, पढ़े खबर
जयपुर। पिछले दिनों अलवर में शराब के एक सब ठेके पर काम करने वाले एक कार्मिक ने अपनी पगार क्या मांगी कि ठेकेदार ने उसे जिंदा ही जला दिया था। मामले की जांच की जा रही है लेकिन इस बीच जयपुर से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जयपुर के तूंगा थाना क्षेत्र में एक कार्मिक ने अपनी सैलेरी मांगी तो कंपनी के मालिकों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसको बंधक बनाकर दौसा ले गए और वहां पर उसे कई दिनों तक बंद रखा। उसके बाद वह वहां से जैसे—तैसे छूटा और पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फाईनेंस कंपनी में रिकवरी करता है पीडित
जांच कर रही तूंगा पुलिस ने बताया कि तूंगा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले ओमवीर ने मुकदमा दर्ज कराया है। ओमवीर का आरोप है कि दिवाली से पहले उसने कंपनी के प्रबंधन ने पगार मांगी तो उसे जल्द ही देने की बात कही गई। लेकिन काफी बार पगार मांगने के बाद भी जब ओमवीर को पगार नहीं मिली तो उसने फिर से एक बार कोशिश की। लेकिन इस बार कंपनी के प्रबंधन ने उसे बुरी तरह पीटा। उसे कार्यालय से ही बंधक बना लिया गया और एक वाहन में बंधक बनाकर उसे दौसा ले गए। वहां पर एक बंद कमरे में उसे कई दिन रखा और मारपीट की गई। आरोप है कि कई बार बुरी तरह पीटा गया। दो दिन पहले ओमवीर वहां से जैसे—तैसे निकल गया और सीधे थाने पहुंचा। ओमवीर की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों पर अपहरण करने, गंभीर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। ओमवीर की शिकायत पर सोमराज, चिंटू, रंजीत समेत एक अन्य महिला पर मुकदमा लिखा गया है।