NEWS : 65 वर्षीय बुजुर्ग के पेंशन खाते में ठगों ने ऐसी सेंध लगाई कि दस दिन तक खाते से होते रहे रुपए ट्रांसफर, पढ़े खबर
जयपुर। 65 वर्षीय बुजुर्ग के पेंशन खाते में ठगों ने ऐसी सेंध लगाई कि दस दिन तक खाते से रुपए ट्रांसफर करते रहे। बुजुर्ग को भी इस बारे में पता नहीं चला। बाद में जब बैंक पहुंचे और वहां इस बारे में जानकारी जुटाई तो पैरों तले जमीन सरक गई। पता चला कि दस दिन के दौरान हजारों रुपए एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जाते रहे। बाद में बुजुर्ग कालवाड़ थाने पहुंचे और वहां मामला दर्ज कराया।
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड के पास रहने वाले श्रीराम नेहरा के खाते से ये रुपए निकाले गए। उनका पेंशन खाता एसबीआई ब्रांच में था। दिवाली के पहले से ही खाते में किसी ने सेंध लगा दी थी। बारह नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक खाते से कई बार ट्रांजेक्शन किया गया। हर बार पैसा पेटीएक नोएडा के नाम से डेबिट किया गया। श्रीराम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने किसी को भी पैसा ट्रांसफर नहीं किया लेकिन उसके बाद भी खाते से 86 हजार रुपए से ज्यादा कई बार में ट्रांसफर कर लिए गए।
अब पुलिस के पास जांच के लिए कुछ मोबाइल नंबर और बैंक स्टेटमेंट भर है। इनके ही आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उधर पेंशन खाता साफ होने के बाद श्रीराम नेहरा सकते मे हैं। पुलिस ने बताया कि इस तरह के केसेज अब तेजी से बढ़ रहे हैं जिनमें लोगों को पता ही नहीं लग पाता और उनके खातों से रुपए साफ हो जाते हैंं। बाद में जांच में पाया जाता है कि अधिकतर नंबर बंद आते हैं और अधिकतर जानकारी फर्जी निकलती है।