VIRAL VIDEO : हेयरकट कराने गए बच्चे को नाई पर आया गुस्सा ! रोते हुए कहा- तुम्हारे सारे बाल काट दूंगा, और भी बहुत कुछ कहा, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, लाखों व्यूज, रोजाना हो रहा रिट्रीट्स, पढें खबर
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की कटिंग कराने में माता-पिता के पसीने छूट जाते हैं बच्चे कुर्सी पर बैठते ही चीज मांगना शुरू कर देते हैं और बालों पर कैंची नहीं चलाने देते यहां भी बच्चे ने रोते हुए कटिंग कराई साथ ही नाई को धमकियां भी देता रहा।
बच्चे का यह वीडियो हर किसी को भा रहा है। बच्चे की क्यूटनेस और उसकी मासूमियत के चलते उसके बेबाब जवाब ने सबको उसका कायल बना दिया है। हो सकता है यह वीडियो अभी तक के सबसे लोकप्रिय वीडियो में एक हो जाये और यह बच्चा लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे और बुलंदियो को छू लें।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा जैसे ही कुर्सी पर बैठा है और नाई उसके बाल काट रहा है जैसे ही नाई ने बच्चे के बालों को काटने के लिए पकड़ा तो वह जोर-जोर से चिल्ला करके बोला’ अ...रे यह क्या कर रहे हो पूरे बाल काट दोगे क्या। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 22 नवंबर को शेयर किया गया था उसके बाद तेजी से इसे देखा जा रहा और शेयर किया जा रहा है। आप भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं किस तरह बच्चा नाई को धमकी दे रहा है।