RELATIONSHIP: ये सब करें, आपका साथी आ जाएगा आपके और करीब
रिश्ता चाहे कोई भी हो रिश्ते में कई पड़ाव ऐसे भी आते हैं जब अनचाहे ही दूरियां जगह बना लेती हैं। ऐसे में आपको बहुत कुछ करने की जरुरत नहीं है। बस कुछ छोटी-छोटी बातें आपके रिश्ते को फिर से नया और खूबसूरत बना सकती हैं।
यहां जानें कैसे-
यूं तो हम अपने पार्टनर की खुशी के लिए बहुत कुछ करते हैं। महंगे गिफ्ट्स उनकी पसंद की शॉपिंग और न जाने क्या-क्या। ऐसे में बड़ी-बड़ी हसरतों को पूरा करने में छोटी अहम बातों को भूल जाते हैं।
जैसे- पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना उनकी बातें सुनना। जो सुनने में तो बहुत मामूली लगती हैं लेकिन रिश्ते के लिए संजीवनी साबित होती हैं।
जब भी आपको मौका मिले उन्हें हग करने से पीछे न हटें। ये जादू की झप्पी आपके रिश्ते पर प्यार का जादू कर सकती है।
शोध भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि जब भी डर सताए तो आप अपने किसी प्रियजन को गले लगा लें। ऐसा करने से आपमें सुरक्षाभाव उत्पन्न होता है। सिक्योर फीलिंग हर रिश्ते के लिए जरूरी है। प्यार भरा स्पर्श आपके रिश्ते को मजबूत करता है।