NEWS : डीजे की गाड़ी असंतुलित होकर जा गिरी फोटोग्राफर के ऊपर, एक व्यक्ति की हुई मोके पर मोत, पढ़े खबर
मेड़ता सिटी। जारोड़ा में सोमवार सुबह करीब दस बजे एक डीजे के पलटने से फोटोग्राफर की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कस्बे के विश्नाई वास से सोमवार सुबह करीब दस बजे बचना राम सोलंकी के पुत्र की बारात डीजे के साथ फाड़का की ढाणी के लिए रवाना हुई थी।बारात रवाना होने से कुछ ही दुरी पर बालिका स्कूल के निकट डीजे असंतुलित होकर पलट गया जिससे फोटोग्राफर देशवाल निवासी ओमसिंह राजपूत उम्र 24 साल नीचे दब गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।डीजे पलटते ही बारातियों मे अफरा तफरा मच गई।वही डीजे के पलटने की सुचना मिलते ही अनेक ग्रामीण दोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए और नीचे दबे व्यक्ति को निकालने की कोशिश में जुट गए।
ग्रामीणों ने टेक्टर आदि की सहायता से डीजे को सीधा कर नीचे दबे व्यक्ति को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिलती दिखी तो ग्रामीणों ने क्रेन बुलवाकर डीजे को सीधा करवाकर युवक को निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फोटोग्राफर को निकालकर मेड़ता चिकित्सालय लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।डीजे के पलटने की सुचना पर मेड़ता रोड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे मे जानकारी ली लेकिन तब तक डीजे चालक डीजे लेकर फरार हो गया था।शाम को पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के पिता सुमेरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र ओमसिंह राजपूत गागुड़ा फांटा पर फोटोग्राफी करता है। वह सोमवार को जारोड़ा खुर्द में बचना राम के लुहार के घर विवाह में फोटोग्राफी करने गया था जो डीजे के अंदर बैठा था। डीजे चालक ने लापरवाही से डीजे चलाया जिससे डीजे पलट गया जिससे उसका पुत्र डीजे के नीचे दब गया था और उसकी मौत हो गई।जारोड़ा से सुचना मिलने पर वह भी वहां गए तब तक उसके पुत्र को मेड़ता लेकर चले गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।