BADI KHABAR : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के किसान दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में उतरे, कहा- किसानों की मांगों को स्वीकारे सरकार, पढ़े खबर
मंदसौर। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को मंदसौर जिले के किसानों का समर्थन मिला है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के प्रमुख किसान नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर, श्यामलाल जोकचन्द, कमलेश पटेल ने किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और सरकार को इन मांगों को मान लेना चाहिए.
इन किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के आन्दोलन को राजनीतिक रंग से रंगा जा रहा है. किसानों की मांगें जायज हैं और केंद्र सरकार को इन मांगों को मान लेना चाहिए।
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को हर हाल में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के किसानों का समर्थन है।