BREAKING NEWS : 96 क्विंटल 75 किलो डोडाचूरा मामले में फरार दुर्गाशंकर नारकोटिक्स विंग नीमच की गिरफ्त में, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
नीमच l 96 क्विंटल 75 किलोग्राम डोडाचूरा मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाने के ग्राम मुंदेड़ी निवासी दुर्गाशंकर पिता कारूलाल नागदा को नीमच नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार कर लिया। नारकोटिक्स विंग प्रभारी मो. रऊफ खान ने बताया आरोपी स्थायी वारंटी था, 30 नवंबर 2020 को मुखबिर की सूचना मिली। आरोपी नारकोटिक्स सेल इंदौर के एनडीपीएस संबंधी मामले के अलावा फरार स्थायी वारंटी था। नीमच नारकोटिक्स विंग ने दुर्गाशंकर पिता कारूलाल नागदा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट जावद जिला नीमच में पेश किया गया। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।