ABHIYAN : विश्व एड्स दिवस पर हुआ गर्ग नर्सिंग होम नीमच पर जन जागरूकता अभियान का आयोजन, पढ़े खबर
नीमच l एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर डॉ. विपुल गर्ग एमडी द्वारा संचालित गर्ग नर्सिंग होम नीमच पर जन जागरूकता के अभियान को आगे बढ़ाते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सिंघल द्वारा संचालित महात्मा गांधी विचार मंच के सहयोग व प्रेरणा से जनसामान्य में एड्स के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर, एक एड्स मुक्त एवं स्वस्थ समाज और भारत के निर्माण हेतु लोगों को एवं नर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों को नर्सिंग होम के संचालक डॉ विपुल गर्ग एवं डॉक्टर श्वेता गर्ग द्वारा क्रमशः पुरुषों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया l
डॉ. विपुल गर्ग ने एड्स फैलने के मुख्य चार कारण बताए जिनमें एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध मुख्य है l इससे आसानी से साधारण एहतियात बरतते हुए बचा जा सकता है l एचआईवी संक्रमित सुई से आकस्मिक व दुर्घटनात्मक चुभन अथवा इसका व सिरिंज का पुनः उपयोग, एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के जरिए भी यह फैल सकता है किंतु इन पहलुओं पर चिकित्सकीय कर्मचारियों द्वारा अत्यंत सावधानी बरती जाती है l अंततः संक्रमित माता से उसके होने वाले शिशु में भी एचआईवी संक्रमण होने की संभावना रहती है जिसे पूर्व नियोजित जांच एवं इलाज के द्वारा बचाया जा सकता है l
डॉ. विपुल गर्ग ने यह भी बताया कि यह संक्रमण सामान्य व्यवहार जैसे साथ खाने, हाथ मिलाने, गले मिलने अथवा मच्छरों के काटने से नहीं फैलता है अतः एचआईवी संक्रमित लोगों से भेदभाव ना करें व उनके साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर उनकी हौसला अफजाई करें एवं उन्हें इस बीमारी से लड़ने में हर संभव मदद करें l सरकार द्वारा इस बीमारी की संपूर्ण जांच एवं इलाज की व्यवस्था जिला सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है l