BIG NEWS : अज्ञात बदमाश ने लहसुन पर छिटकी कीटनाशक, फसल हुई नष्ट, पुलिस ने किया मोकामुआवना, पढ़े खबर
मल्हारगढ। आपसी रंजिश के चलते दो बीघा में बोई गई लहसुन पर अज्ञात बदमाश ने गुडभेली निवासी जयराम पिता लच्छीराम गायरी के जलोदिया स्थित खेत पर लहसुन फसल पर ऐसा कीटनाशक छिटका की पूरी फसल नष्ट होगई, जिससे लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुवा है।जयराम ने इसकी सूचना लिखित में पिपलीया पुलिस चौकी पर भी देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बुधवार को मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खेत पर जाकर नष्ट फसल को देखा, व पुलिस चौकी प्रभारी मोहन मालवीय से मामले को गम्भीरता से लेते हुवे दोषियों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर पीड़ित किसान जयराम गायरी, अनिल मुलासिया नारायण सिंह शक्तावत, राजेन्द्र, हिरालाल देवीलाल आदि भी मोजूद थे।