BREAKING NEWS : पुलिस की झूमाझटकी में महिला को आया हार्ट अटैक, ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया पथराव, पढ़े खबर
इंदौर । बुधवार रात सांवेर थाना पुलिस ने बड़ोदिया ग्राम में अवैध रूप से बिक रही शराब के मामले को लेकर दबिश दी। इस दौरान झूमाझटकी में एक महिला को हार्ट अटैक आ गया और वह गश खाकर गिर गई। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
इधर, महिला को अटैक आने की खबर मिलते ही ग्रामीण थाने का घेराव करने पहुंचे और पुलिस पर पथराव कर दिया। एक गाड़ी को तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की। सूचना मिलते ही एसपी (पश्चिम)महेशचंद जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में कार्रवाई के दौरान 25 वर्षीय ममता पति जितेंद्र धक्का लगने से गिर गई थी। हंगामे के चलते मौके पर भारी फोर्स पहुंचाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति संभाली। सूत्रों के मुताबिक महिला को अटैक आ गया था। देर रात उसकी मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने सांवेर थाने का घेराव भी किया। मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड के बाद इंदौर में अवैध रूप से बिक रही शराब पर दबिश देने के लिए पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया था।