BADI KHABAR : देर रात तक पहुंचेगी नीमच में कोरोना वैक्सीन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का वाहन लेने के लिए हुआ रवाना, पढ़े खबर
नीमच । जिस घड़ी का सबकों इंतजार है वह आज रात को नीमच में आने वाली है। कोरेाना वैक्सीन का पहला डोज आज देर रात तक नीमच में आ जायेगा। उज्जैन में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है जिसे लेने के लिए नीमच से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का वाहन लेने के लिए रवाना भी हो चुका है।