MARKET SAMACHAR : मंकर संक्राति पर्व लोगो ने बनाया धूम धाम से, दान दक्षिणा कर लिया लाभ, मंदिरों में उमड़ी भीड़, पढ़े दसरथ नागदा की खबर
कुकड़ेश्वर l सूर्य के मकर संक्रांति पर आने एवं वर्ष में एक बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को दान पुण्य धर्म आराधना के पावन पर्व पर लोगों ने गौ माता को चारा पानी गुड़ की खिचड़ी आदि खिलाकर दान पुण्य किया तो साधुओं को दान दक्षिणा देकर सुर्य आराधना की इसी प्रकार पशु पक्षियों को चारा पानी खिलाकर दान पुण्य का लाभ लिया और मंदिरों पर धर्म आराधना भजन कीर्तन का दौर चलता रहा तो परंपरागत लोगों ने गिल्ली डंडे में भी बड़ी संख्या में भाग लेकर गिल्ली डंडा खेले तो पतंगबाजी भी खूब हुई नगर एवं आसपास के गांव में मकर संक्रांति का पर्व धर्म आराधना दान पुण्य के साथ सानंद संपन्न हुआ l