BIG NEWS : सक्रांति मनाने जा रहे थे लेकिन रास्ते में हुआ कुछ ऐसा हुआ की घायल हो गए दर्जनों लोग, पढ़े खबर
सागर। मकर संक्रांति पर दर्शन करने रणछोड़ धाम मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा गुरुवार दोपहर बीना के जुगपुरा गांव के पास हुआ। गंभीर रूप से तीन घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। हादसा बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हुआ।
भानगढ़ पुलिस के मुताबिक बरमान गांव के रहने वाले कुछ लोग लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से उत्तरप्रदेश सीमा से लगे रणछोड़ धाम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जुगपुरा गांव के पास रोड संकरी होने से सामने से आ रहे बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर को चालक ने तेज गति में काट दिया। इससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे झाड़ियों में पलट गई। हादसे के वक्त ट्रॉली में गांव के करीब दो दर्जन लोग सवार थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीना अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में गांव की रहने वाली 60 वर्षीय सहोद्रा बाई पति दयाचंद विश्वकर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में लीलाधर (22) पिता सीताराम विश्वकर्मा, कंचन (14) पिता मूलचंद विश्वकर्मा, शैलेन्द्र (18) पिता मुकेश विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों को जिला अस्पताल रैफर किया है। अन्य घायल छोटू (14) पिता मान कुमार विश्वकर्मा, रामलखन (23) पिता रामाधार विश्वकर्मा, साधना (8) पिता मानकुमार और संगीता (37) पिता मूलचंद विश्वकर्मा हैं।