BREAKING NEWS : मकर संक्रांति पर्व के बीच मंदसौर में बच्चे के साथ हुआ हादसा, कारण जान आप भी जाओगे चौक, पढ़े खबर
मंदसौर। मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। करीब 10 महीने बाद यह पहला पर्व है जिस पर कोरोना का असर नहीं दिख रहा है। लेकिन, उत्साह और उल्लास के इस पर्व के बीच कुछ हादसे की खबरें भी आ रही हैं। सीतामऊ में रहने वाला आसिफ पिता इरशाद उम्र 9 वर्ष का प्रतिबंधित चाइना डोर में उलझ कर कट गया। पैर की ऐड़ी में ज्यादा गांव होने के कारण सीतामऊ से जिला चिकित्सालय मंदसौर में लाया गया जहां पर उसका ईलाज जारी है।