NEWS : मकर संक्रांति के पर्व पर रेवली देवली के युवाओ ने किया अनोखा काम, जानिए क्या है मामला, पढ़े मोहन नागदा की खबर
नीमच। आज रेवली देवली गांव के नजदीक एक कुएं में गाय का एक बछड़ा गिर गया। जिसकी जानकारी गांव के युवक शांतिलाल नागदा को जैसी लगी उन्होंने गांव के सभी युवकों को इकट्ठा कर रस्सी एवं अन्य कुएं से बाहर निकालने का सामान लेकर युवकों के साथ कुए पर पहुंचे। जहां उन्होंने अंदर कुएं में गिरे बछड़े को बड़े ही सावधानीपूर्वक निकाल कर उसे बाहर सुरक्षित छोड़ा। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर इस कार्य को लेकर गांव में सभी युवाओं की सराहना की जा रही है।