REPORT : नगर निकाय आम चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ से 40 व छोटीसादड़ी से 3 नामाकंन पत्र प्रस्तुत, पढ़े दिलीप भारद्वाज की खबर
प्रतापगढ़। नगर निकाय आम चुनाव 2021 के तहत गुरुवार को नगर परिषद प्रतापगढ़ क्षेत्र के लिए 40 नामांकन पत्र अभ्यर्थियांे द्वारा प्रस्तुत हुआ जिसमें भाजपा के 27, कांग्रेस के 8 व निर्दलीय 5 नामांकन पत्र आए जबकी छोटीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में तीन नामांकन पत्र प्रस्तुत हुए जिनमें भाजपा के दो व निर्दलीय ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया।
छोटीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र
छाटीसादड़ी नगर पालिका आम चुनाव के तहत वार्ड नम्बर 16 से पंकज सोनी ने भाजपा व वार्ड नम्बर 18 से गुणवंत ने भाजपा से नामांकन पत्र दाखिल किया व वार्ड नम्बर 16 से सबनम ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया।