BIG NEWS : मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर महेश गुर्जर मित्र मण्डल के तत्वाधान में धूमधाम से निकली द्वितीय पैदल यात्रा, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा । तहसील मनासा के ग्राम भदवा से क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मकर संक्रांति के दिन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महेश गुर्जर मित्र मण्डल के तत्वाधान में दूसरी बार मन्दिरों के नगरी ग्राम भदवा बस स्टेंण्ड से भव्य पैदल यात्रा निकाली गई, यात्रा के आयोजक महेश गुर्जर (नलवा)ने बताया कि गुरुवार 14जनवरी को प्रात: 10 बजे ग्राम भदवा बस स्टेंण्ड पर रथ में सवार मातारानी की पूजा अर्चना के बाद यात्रा प्रारंभ की गई,यात्रा ग्राम कड़ी, देंथल, सेमली होते हुए आंतरी माता पहुंची,यात्रा का रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों में जगह जगह स्वागत किया गया,एवं पधारे यात्रियों को जगह जगह स्वल्पाहार प्रसाद के रूप में दिया गया,पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे एवं युवाओं के साथ वरिष्ठजन भी मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सम्मिलित हुए,यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी, व पुष्पवर्शा की गई,यात्रा में डीजे की धुन पर भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों पर यात्री थिरकते हुए मातारानी के दरबार पहुंचे जहां,महेश गुर्जर मित्र मण्डल द्वारा यात्रा से एक दिन पूर्व मातारानी के दरबार को अनोखे रूप में सझाया गया था, जिससे पधारे यात्रियों को मातारानी के दरबार की मनमोहक छवि प्रफुल्लित कर रही थी,मातारानी के दरबार में पहुंचकर महाआरती कर, महाप्रसादी वितरण की गई व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामन करी गई.!