BREAKING NEWS : कर्फ्यू हटा लेकिन एक साथ खड़े नहीं हो सकते पांच से ज्यादा व्यक्ति, जरूरतों अनुसार किए गए ये बदलाव, पढ़े खबर
भोपाल। भोपाल शहर के जोन क्रमांक चार के वार्ड 17 स्थित कबाड़खाना क्षेत्र की राजदेव कॉलोनी में करीब 32 हजार वर्गफीट जमीन का 20 साल पुराना विवाद सुलझने के बाद रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जिसके तहत शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया, जबकि 11 थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित आदेश जारी किए गए। शहर में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब सात लाख आबादी का क्षेत्र प्रभावित रहा। वहीं अब भोपाल के हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है।
साथ नहीं खड़े हो सकते 5 से ज्यादा लोग
जानकारी के लिए बता दें कि देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद तीनों थाना क्षेत्र से कर्फ्यू तो हटा दिया गया है, लेकिन अब वहां धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद इन थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही सामान्य हो गई है, लेकिन 5 या उससे अधिक लोग ना तो खड़े हो सकते हैं और ना ही कहीं जा सकते हैं।
हटाई गई धारा 144
फिलहाल अभी इन जगहों पर किसी भी तरह के धरने, प्रदर्शन और रैली पर भी रोक रहेगी है। शाजहांनाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया और नजीराबाद में लगी धारा 144 हटा दी गई है। इन जगहों पर कोई भी सार्वजनिक स्थल पर शस्त्र, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर नहीं चल सकता है। यह आदेश शासकीय सेवक पुलिसकर्मी सशस्त्र बल पर लागू नहीं होगा।